गाजीपुर: वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस बम की आशंका में 45 मिनट चली लेट

गाजीपुर: वाराणसी-गोरखपुर के बीच चलने वाली वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम रखने की सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी हरकत में आ गया। सूचना इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा रेलवे हेल्पलाइन पर दी गयी थी।
औंड़िहार जंक्शन स्टेशन पर बुधवार बीती रात 11 बजे रेलवे कंट्रोल वाराणसी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औंड़िहार व जीआरपी चौकी औंड़िहार को सूचना दी गई कि ट्रेन नंबर 15132 वाराणसी सिटी गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में संदिग्ध वस्तु बम रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में ट्रैफिक जाम बना लोगों के लिए जी का जंजाल
सूचना पाकर तुरंत हरकत में आए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय प्रशासन ने करीब 11:10 पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर औंड़िहार जंक्शन पहुंचने पर सघन चेकिंग किया।
चेकिंग करने पर गार्ड के बगल वाले जनरल कोच में एक बड़ी बाल्टी के अंदर एक छोटी प्लास्टिक की बाल्टी मिली। उसके अंदर खाली टिफिन बिजली तार, मोबाइल चार्जर रखा हुआ मिला।
उक्त सामान के बारे में जब जानकारी ली गई और यात्रियों से जब पूछा जाने लगा यह किसका समान है तो वहां पुलिस टीम के सामने कोई नहीं आया। जिसके बाद वहीं बाल्टी का सामान उतार लिया गया और उसे अपने कब्जे में ले लिया गया।
कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर करीब 45 मिनट बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया जिसके बाद ट्रेन चलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।