Latest Newsमनोरंजन

Chapter 2 Podcast : रिया चक्रवर्ती ने हनी सिंह के सामने भूतिया साया को बताया बायपोलर डिसऑर्डर

एक औरत के पति को भी बायपोलर डिसऑर्डर बीमारी थी। जिसे गांव के लोग भूतिया साया समझकर पीपल के पेड़ से बांध देते हैं।

News Desk (नैन्सी यादव) : रिया चक्रवर्ती ने अपने चैप्टर 2 पॉडकास्ट (Chapter 2 Podcast) में हनी सिंह के सामने भूतिया साया को बायपोलर डिसऑर्डर नामक बीमारी बताया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब पॉडकास्ट के जरिए मनोरंजन की दुनिया में अपनी वापसी कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती ने ‘चैप्टर 2’ नाम से एक अपना पॉडकास्ट शुरू किया है। जिसमें उन्होंने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जैसे सुष्मिता सेन, आमिर खान, शिवानी दांडेकर, फराह खान के साथ पॉडकास्ट किया।


Read Also : Indira Bhawan : 225 करोड़ में बनकर तैयार हुआ कांग्रेस का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’


उनका हालिया पॉडकास्ट मशहूर रैपर सिंगर हनी सिंह के साथ रिया चक्रवर्ती ने मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए बायपोलर डिसऑर्डर की गंभीरता को समझने की अपील की और कहा कि इसके बारे में लोगों को जागरूक होना चाहिए।

बायपोलर डिसऑर्डर आखिर होता क्या है?

यह एक प्रकार की मानसिक बीमारी होती है जिसमें व्यक्ति के अंदर कोई आत्मा या भूतिया साया प्रवेश करती है जिसकी वजह से वह व्यक्ति अजीब-अजीब हरकतें करने लगता है।

लोग उस व्यक्ति को जंजीरे लगाकर पेड़ से बांध देते हैं ताकि वह इधर-उधर भागकर खुद को चोट ना पहुंच ले। इस तरह की मानसिक बीमारी को लोग भूतिया साया, भूत-प्रेत कहकर जादु टोटका करवाने लगते हैं। अंधविश्वास की वजह से मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की कभी-कभी जान भी चली जाती है।


Read Also: Bollywood Actor Aman Jaiswal Accident: बलिया के ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम एक्टर अमन जायसवाल की एक्सीडेंट में मौत


Chapter 2 Podcast में रिया चक्रवर्ती  ने और क्या कहा ?

रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट (Chapter 2 Podcast)में बताया कि जब वह सुशांत सिंह राजपूत मामले में और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सितंबर 2020 में ड्रग्स से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार होकर जेल गई थी। तब उन्हें एकांतवास में रखा गया था।सुसाइड वॉच नियम के तहत उन पर नजर रखने के लिए दो औरतों को रखा गया था।

उन्होंने मेंटल हेल्थ पर दो हफ्तों तक लगातार बातें की। उनमें से एक औरत के पति को भी बायपोलर डिसऑर्डर बीमारी थी। जिसे गांव के लोग भूतिया साया समझकर पीपल के पेड़ से बांध देते हैं। रिया की बातें सुनकर उस औरत को समझ में आया कि उसका पति भी मानसिक बीमारी से पीड़ित है। रिया ने कहा कि कई बार ऐसा लगता है कि मेरा जेल जाना इसलिए था ताकि मैं उस इंसान को बचा सकूं।

https://www.youtube.com/watch?v=sOYoYJ_Hv5

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.