Deoria NewsLatest News

प्राचार्य रवि प्रताप सिंह के विदाई पर आँखें हुईं नम, नवागत अध्यापक का हुआ स्वागत

देवरिया (भागलपुर): भागलपुर ब्लॉक के शुक्ल स्थित प्राइमरी विद्यालय में कार्यरत प्राचार्य रवि प्रताप सिंह के स्थानांतरण पर विद्यालय प्रांगण में एक भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और स्थानीय शिक्षकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, डायरी और कलम भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने श्री सिंह के विद्यालय में किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उनकी कार्यशैली, अनुशासन और शिक्षण के प्रति समर्पण को सभी ने सराहा।


यह भी पढ़ें: कार्यों में लापरवाही करने पर नौ बीडीओ का रूका वेतन, मचा हड़कंप


नवागत शिक्षक का भव्य स्वागत

इस विदाई समारोह में नवागत शिक्षक हरिश्चंद्र चौधरी का विद्यालय परिवार की ओर से तिलक, फूलमालाओं और तालियों की गूंज के साथ भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार ने उनसे नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन की अपेक्षा जताई।

Ravi Pratap Singh Farewell

शिक्षकों ने रखे अपने विचार

इस अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से आए शिक्षकों ने रवि प्रताप सिंह के योगदान की चर्चा करते हुए अपने विचार रखे। उनके स्थानांतरण पर उपस्थित सभी की आंखें नम हो गईं, और उन्होंने नई जगह पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


जनस्वराज हिन्दी के व्हाट्सएप्प चैनल को जॉइन करने के लिए क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaQgHyfIt5s2hEWgPc0F


समारोह में उपस्थित गणमान्य शिक्षक

इस आयोजन में शिक्षक धर्मेंद्र नाथ तिवारी, संजय पांडेय, संगीता यादव, अखंड चौधरी, शिवानंद यादव, विनीत कुमार, अच्छे लाल यादव, राजेश यादव, बलवंत सिंह, रामा अनुज, व्यास यादव, महंथ कुशवाहा, पविण चौबे, बागेश पांडेय, अनुप सिंह, आभा शुक्ला, मनोज कुमार, रंजना, सीमा, रमा देवी, विनोद, दिनेश सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.