Deoria News : आंगनबाड़ी केंद्रों पर शीतकालीन अवकाश घोषित
Deoria News: Winter holidays declared at Anganwadi centers

Deoria News : जनपद देवरिया में शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि ठंड के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 03 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए अवकाश घोषित कियइस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपने केंद्रों पर नियमित रूप से उपस्थित रहेंगी।
Also Read: Gorakhpur News : डीडीयू के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग का परचम, स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान
वे टी०एच०आर० प्राप्ति / वितरण, वी०एच०एस०एन०डी० सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण ट्रैपर फीडिंग, समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन और शासन द्वारा निर्धारित अन्य सभी शासकीय कार्यों का संपादन करेंगी।
उन्होंने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होता है। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।