देवरिया: मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय की हुई बैठक

देवरिया: मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय की बैठक सलेमपुर के सिंचाई विभाग डाक बंगला पर हुआ। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री व देवरिया के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी ने किया।
उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि संघ अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, युवाओं को जागरूक करता है। संगठन नशा मुक्त समाज की स्थापना करता है व सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।
यह भी पढ़ें: कुशीनगर: धर्म, इतिहास और संस्कृति की धरती
उन्होनें कहा कि संघ नए पदाधिकारियों को जोड़ने का कार्य करेगा जिससे जिले के रिक्त पदों को भरा जा सके। संगछन नियमित साप्ताहिक बैठक करेगा।
उक्त अवसर पर जिले के महिला प्रकोष्ठ के जिला मंत्री सोनी देवी, पूर्व महामंत्री नीलम तिवारी, उदय प्रताप, राजेश कुमार, सुनीता भारती, पीयूष कुशवाहा, अनीता देवी, सुनिता देवी, इंदु गुप्ता, सत्यम कुशवाहा, विनीता कुमारी, सरिता देवी, हरीश पाल, अनीता गौतम व अन्य लोग मौजूद रहे।
जनस्वराज हिन्दी के व्हाट्सएप्प चैनल को जॉइन करने के लिए क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaQgHyfIt5s2hEWgPc0F