गाजीपुर: एक रात में तीन जगह चोरी को अंजाम दिये चोर
Ghazipur News Desk (Janswaraj Hindi): गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही रात में तीन जगह चोरी कर चोरों ने पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। आधी रात के अंधेरे में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी, आभूषण, कपड़े और बर्तन समेत हजारों का माल पार कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया जबकि पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
पहली वारदात गाजीपुर जनपद के करंडा अंतर्गत कुचौरा चट्टी पर स्थित गोशंदेपुर निवासी रूपनारायण वर्मा की सर्राफा दुकान में हुई। चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में घुसने के बाद लॉकर तोड़ने की नाकाम कोशिश की, लेकिन पुराने फुटकर जेवर समेटकर चंपत हो गए।
यह भी पढ़ें: 3 लाख सब्सक्राइबर वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
इसके बाद चोर बगल की परमेश यादव की कपड़ों की दुकान में घुसे और 22 हजार रुपये नकद के साथ-साथ हजारों के रेडीमेड कपड़े लेकर फरार हो गए। तीसरी घटना मेदनीपुर चट्टी पर हुई, जहां प्रीतम वर्मा की बर्तन की दुकान से चोरों ने 10 हजार रुपये नकद और कई महंगे बर्तन चुरा लिए। सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
ग्रामीणों और व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की रात की गश्त नाम मात्र की होती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। तीन दुकानों में एक ही रात चोरी होने की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मांग उठी है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए।