कुशीनगर में शिक्षक और छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो सोमवार शाम इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक अधेड़ पुरुष एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
आरोपी शिक्षक की हुई गिरफ्तारी
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात 12 बजे आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी को वाणीपुल से गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के रूप में पहचाना गया है और वह मल्लूडीह स्थित कृषक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
परिवार के साथ फरार था आरोपी, पुलिस ने किया ट्रैक
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद आरोपी अपने मकान में ताला बंद कर परिवार के दस सदस्यों के साथ फरार हो गया था। पुलिस को आरोपी की लोकेशन मोबाइल ऑन होते ही मिली और उसे तत्काल दबोच लिया गया।
दो समुदायों के बीच तनाव, पुलिस बल तैनात
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इसके चलते विद्यालय और आरोपी के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
विद्यालय में हंगामा, निलंबन की मांग
मंगलवार सुबह अभिभावक और एबीवीपी कार्यकर्ता विद्यालय पहुंचे और आरोपी शिक्षक के निलंबन व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। डीआईओएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक और विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया।
पुलिस का बयान: स्थिति नियंत्रण में
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विद्यालय और आरोपी के घर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है, और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
नोट: janswarajhindi.in इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।