गाजीपुर: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, भाई घायल

गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के गोड़ा गांव में गुरुवार देर रात पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया, जब दो पाटीदार पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला हुआ। इस खूनी संघर्ष में 27 वर्षीय सिधारी पुत्र दीनानाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई सिपाही बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच काफी समय से पुराना विवाद चला आ रहा था। गुरुवार रात एक बार फिर यह विवाद उग्र हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी भिड़ंत शुरू हो गई। मारपीट के दौरान लोहे की रॉड से सिर पर गहरी चोट लगने के कारण सिधारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Read Also: दिलदारनगर में बिजली विभाग की चेकिंग टीम पर हमला, मुकदमा दर्ज
घायल का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल सिपाही बिंद को तत्काल वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस कार्रवाई में तेजी, नामजद मुकदमा दर्ज
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है, और आरोपियों की तलाश जारी है।