गोरखपुर विश्वविद्यालय कार्यालय अधीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई । जब एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने अधीक्षक (सम्बद्धता अनुभाग) बृजनाथ सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सन्न रह गए।
एंटी करप्शन टीम कैंट थाने में दर्ज करा रही मुकदमा
कुशीनगर जिले के रामपुर राजा निवासी संदीप कुशवाहा जिनका वैष्णवी महिला महाविद्यालय है, ने एंटी करप्शन टीम को लिखित शिकायत दी थी। संदीप ने बताया कि उनके महाविद्यालय की सह-शिक्षा की मान्यता और सह-आचार्यों की नियुक्ति अनुमोदन कराने के लिए कार्यालय अधीक्षक बृजनाथ सिंह ने उनसे 50 हजार रुपये मांग रहे है। पकड़े गए अधीक्षक बृजनाथ सिंह मूल रूप से देवरिया जिले के मईल क्षेत्र स्थित पिपरा बांध गांव के निवासी हैं।
वर्तमान समय में वह तारामंडल स्थित सिद्धार्थ इन्क्लेव में रहते हैं। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। रिश्वतखोरी के इस प्रकरण में ठोस साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं। आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।