Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर: धर्मपुर पर्वत पंचायत गतिविधि-आधारित शिक्षण पर जोर ,शिक्षक संकुल बैठक कुशीनगर

Kushinagar: Dharmapur Parvat Panchayat emphasises on activity-based learning, teacher cluster meeting in Kushinagar

कुशीनगर: दुदही विकास खंड के धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ठाड़ीभार नौका टोला में मंगलवार को आयोजित शिक्षकों की मासिक संकुल बैठक में गतिविधि-आधारित शिक्षण (Activity Based Learning) को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर लगभग 85 शिक्षकों ने सहभागिता की और कक्षा में बच्चों को सक्रिय रूप से शामिल करने के नवाचारी तरीकों पर चर्चा की।

बैठक की अध्यक्षता और मुख्य उद्देश्य

बैठक की अध्यक्षता स्टेट रिसोर्स ग्रुप (SRG) सदस्य रामप्रकाश पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि शिक्षक केवल पढ़ाने तक सीमित न रहें बल्कि बच्चों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखते हुए उन्हें सीखने की प्रक्रिया का सक्रिय भागीदार बनाएं।

प्रमुख गतिविधियाँ और सीख

बैठक के दौरान कई सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख रहे:

  • शिक्षक नेटवर्किंग सत्र

  • एक सीख – एक बदलाव पहल

  • डिकोडिंग खेल

  • संख्या-समझ (दो अंकीय संख्याएँ) पर आधारित गतिविधियों का प्रदर्शन

शिक्षकों ने समूह चर्चा (Group Discussion) में अपने अनुभव साझा किए और निष्कर्ष निकाला कि कठिन विषयों को सरल बनाने के लिए स्थानीय संसाधनों, खेल और रचनात्मक गतिविधियों का प्रयोग किया जाना चाहिए।

सामूहिक संकल्प

बैठक के अंत में सभी शिक्षकों ने सामूहिक संकल्प लिया कि अगले माह तक वे अपनी कक्षाओं में इन नवाचारपूर्ण शिक्षण तकनीकों (Innovative Teaching Methods) को अपनाएंगे, जिससे बच्चों की समझ और दक्षता में वृद्धि होगी।


Read more: कुशीनगर: एआरटीओ का स्कूली वाहनों पर बड़ा अभियान ,16 वाहन अनफिट, 203 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण


एसआरजी पांडेय का वक्तव्य

एसआरजी रामप्रकाश पांडेय ने कहा –“जब शिक्षक बच्चों के साथ निरंतर संवाद करते हैं और उन्हें खेल व गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर देते हैं, तभी शिक्षा जीवन्त और प्रभावी बनती है। इस प्रकार की संकुल बैठकें न केवल शिक्षण पद्धति को सशक्त करेंगी बल्कि विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में भी गुणात्मक सुधार लाएँगी।”

बैठक का संचालन और उपस्थित शिक्षक

बैठक का संचालन नोडल शिक्षक बालकृष्ण ने किया। इस अवसर पर संकुल शिक्षक प्रणव प्रकाश गिरी, रजनीश गुप्ता, योगेंद्र शर्मा, व्यास मिश्र, धनन्जय मिश्र, ईश्वरचंद गुप्ता, हरिनाथ ओझा, मुकेश यादव, एजाज अहमद, एहसान अली, सतीश शर्मा, अबरार अहमद, बसंत शर्मा, संदीप सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.