दैनिक जागरण का डिजिटल प्लेटफॉर्म जागा, 12 दिनों बाद कुशीनगर की खबरें हुईं अपडेट

News Desk (चन्दन शर्मा): दैनिक जागरण देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला अखबार डिजिटल प्लेटफॉर्म (Dainik Jagran Digital) पर फिसड्डी दिख रहा है। दैनिक जागरण के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुशीनगर की खबरें पिछले 12 दिनों से अपडेट होना बंद हो चुकी थी। हालांकि सीएम योगी के शहर गोरखपुर की खबरें लगातार अपडेट होती रहीं।
ऐसा क्यों हुआ हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। यदि दैनिक जागरण से कोई जानकारी मिलेगी तो हम उसे भी यहां प्रकाशित करेंगे।
आपको बता दें कि दैनिक जागरण अपने एप्लीकेशन उपयोगकर्ता से हर महीने ईपेपर के लिए कम से कम 49 रुपये और ईपेपर+ऐडफ्री के लिए 79 रूपये का चार्ज करता है। जो अधिकतम 449 रूपये सलाना तक जाता है।
तो सवाल यह उठता है कि क्या दैनिक जागरण पर उपयोगकर्ता पुरानी खबरों के लिए पैसा देगा? दैनिक जागरण को अपने उपयोगकर्ताओं के ध्यान रखते हुए खबरें अपडेट करने चाहिए। देखिए स्क्रीन शॉट
