Rajdeep Sardesai News : क्या सच में राजदीप सरदेसाई को निकाल दिया गया?

News Desk (Rajdeep Sardesai News):
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को इंडिया टुडे समूह से बाहर कर दिया गया है। इस दावे की शुरुआत उनके उस कथित बयान से हुई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को पाकिस्तान को सौंपने की बात कही थी। इस बयान के बाद उन्हें देशविरोधी कहकर आलोचना का सामना करना पड़ा।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इंडिया टुडे की ओर से अब तक इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। न ही राजदीप सरदेसाई ने स्वयं इस बारे में कुछ कहा है। ऐसे में इस खबर को सच मान लेना जल्दबाज़ी होगी।
पुराना विवाद भी चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब राजदीप विवादों में आए हैं। 2021 में उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर ट्वीट किया था कि उसकी जान पुलिस फायरिंग से गई है, जो बाद में गलत साबित हुआ। इस पर इंडिया टुडे ने उन्हें दो हफ्ते के लिए ऑफ-एयर कर दिया था और उनका एक महीने का वेतन भी काटा गया था।
सागरिका घोष का नाम भी चर्चा में
राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष को हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि उनकी पत्रकारिता में निष्पक्षता खत्म हो चुकी है।
वेबसाइट पर अब भी एक्टिव हैं
खास बात यह है कि इंडिया टुडे की वेबसाइट पर राजदीप सरदेसाई का प्रोफाइल अब भी एक्टिव है, और वे हाल ही में कुछ कार्यक्रमों में एंकरिंग करते भी देखे गए हैं। ऐसे में जब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक इस खबर को पूरी तरह सच मानना गलत होगा।