Deoria NewsLatest News

देवरिया: 10th में जिला टॉपर प्रीति के साथ अन्य छात्रों को विधायक दीपक मिश्रा शाका ने किया सम्मानित

न्यूज़ डेस्क: बरहज के सतराव में क्षेत्रीय सम्मान समारोह का आयोजन आदर्श कल्याण सेवा समिति के द्वारा संचालित लक्ष्य कोचिंग सेंटर सतरांव में आयोजित किया गया। जिसके नए बैच का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया।

इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक दीपक मिश्रा शाका ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत चांदनी, संजना के सरस्वती वन्दना से हुआ। सम्मान समारोह में श्री अनन्त इंटरमीडिएट कालेज सतरांव,बाबा इंद्रमणि धाम टीकर, जवाहर लाल नेहरू कशीली सतराव, स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज दोहनी बकुची, रघुनाथ सिंह इण्टर कालेज पैना के छात्रों को विधायक दीपक मिश्रा शाका और विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने सम्मानित किया।

सर्वप्रथम जिले की टॉपर प्रीति कुशवाहा (96.67%) को सम्मानित किया।साथ ही उपरोक्त विद्यालयों इण्टरमीडिएट के टॉपर अन्तिमा त्रिपाठी (83.4%),आर्या त्रिपाठी (80.2%),मुरलिका तिवारी (79.8% ), दामिनी यादव(79%),प्रियांशी तिवारी (78.2%),अदिती (75.2%), आशिक यादव (73%),सत्यम तिवारी( 70%), आशीष कुशवाहा(69%) तथा हाई स्कूल के टॉपर प्रीति कुशवाहा, आंचल यादव (91%),आस्था (89%), नितेश यादव(88%), सौरभ(87%),अनिका चौहान( 87%),सुशीला चौहान(84%),सत्यम गुप्ता (84%),रोहित गुप्ता(82%), संजना गोंड (81%), अंजली दुबे (81%), सत्यम चौहान ( 81%),विशाल यादव(81%), प्रतीक यादव(77%),निखिल (75%),रितेश (72%),साहिल कुमार (72%) आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावकों और बिहार में शिक्षक के हुए आनन्द वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि संस्था के संचालक ने शानदार कार्य किया है।इससे नए विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होगा। अखिलेश जी को शानदार शिक्षण और मार्ग दर्शन के लिए बधाई ।हमारे क्षेत्र की प्रत्येक बालिकाएं ऐसा कार्य करे मुख्यमंत्री ही  साथ साथ प्रधानमंत्री से भी सम्मानित हो जिस तरह से प्रीति कुशवाहा ने टॉप करके मेरे क्षेत्र गांव का नाम रोशन किया है। उसी प्रकार सभी विद्यार्थियों अपने अभिभावक और शिक्षकों का नाम रोशन करें।इस कार्यक्रम का आयोजन  सूर्यप्रकाश मिश्रा,शिवम पाण्डेय और राहुल मल्ल ने सम्मान समारोह में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान रविन्द्र कुशवाहा,सत्य प्रकाश कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव,अटल कुमार सिंह, सिंहासन कुशवाहा,पुष्पेन्द्र कुमार दुबे, पुनकेश कुमार,सतेन्द्र नाथ उपाध्याय, संजय कुशवाहा,प्रधानाचार्य चंद्रभूषण तिवारी, दीपू जयसवाल शिवानी सिंह, चांदनी,संजना,काजल आदि लोग उपस्थित रहे।

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.