Latest Newsअंतरराष्ट्रीय खबर

BSF जवान पीके सिंह पाकिस्तानी हिरासत में, फिरोजपुर बॉर्डर पर बढ़ा तनाव

BSF jawan PK Singh in Pakistani custody: Tension escalates at Ferozepur border

News Desk: 23 अप्रैल 2025 को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक संवेदनशील घटनाक्रम में BSF की 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में चले गए। बताया जा रहा है कि वह गश्त के दौरान अत्यधिक गर्मी से राहत पाने के लिए एक पेड़ की छांव में गए थे और अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर गए। इसी दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया।

पाक मीडिया ने जारी की तस्वीरें, भारत में आक्रोश

पाकिस्तान की मीडिया ने कांस्टेबल पीके सिंह की आंखों पर पट्टी बंधी और एके-47 के साथ तस्वीरें सार्वजनिक कीं। इन तस्वीरों के चलते भारत में व्यापक जन आक्रोश फैल गया है। देशभर से सिंह की तत्काल रिहाई की मांग उठ रही है।


यह भी पढ़ें: लानत है जागरण, उजाला, हिंदुस्तान पर, नहीं छाप पाए पत्रकारिता के छात्रों के विरोध की ख़बर


आकस्मिक सीमा क्रॉसिंग, पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

BSF के अनुसार कांस्टेबल सिंह किसानों की सुरक्षा हेतु शून्य रेखा के समीप गश्त पर थे। गर्मी के कारण वह जब पेड़ की छांव की ओर गए, तो सीमा पार कर बैठे। इससे पहले भी 2022 में घने कोहरे के कारण एक जवान गलती से पाकिस्तान चला गया था, जिसे फ्लैग मीटिंग के जरिए कुछ घंटों में वापस लाया गया था।

पाक रेंजर्स की अनिच्छा बनी बड़ी बाधा

सूत्रों की मानें तो भारत ने पाकिस्तानी समकक्षों से फ्लैग मीटिंग की पेशकश की है, लेकिन पाक रेंजर्स की अनिच्छा से वार्ता में रुकावट आ रही है। अभी तक सिंह की रिहाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भारत-पाक रिश्तों पर फिर से संकट के बादल

यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत पहले ही पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगा चुका है। कांस्टेबल पीके सिंह की हिरासत ने दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव को और गहरा कर दिया है। फिलहाल पंजाब सीमा पर हाई अलर्ट है और भारत, कांस्टेबल सिंह की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

जनस्वराज हिंदी के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.