Deoria NewsLatest News

व्यक्ति कुतर्की बुद्धि के वशीभूत होकर संस्कार हीन हो जाता है – साध्वी रिद्धिमा

बरहज, देवरिया: बाबा इन्द्रमणि धाम, टीकर में चल रहे श्रीमद्भागवत सह मानस कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर कथा प्रवक्ता पूज्य दीदी साध्वी रिद्धिमा ने पुरंजनोपाख्यान की व्याख्या करते हुए बताया कि कुतर्की बुद्धि से ग्रस्त व्यक्ति संस्कारहीन हो जाता है, जिससे न केवल वह अपना नाश करता है, बल्कि अपनी पीढ़ियों और अगले जन्मों के लिए भी समस्याएं उत्पन्न करता है।

भगवान नृसिंह अवतार की कथा सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

साध्वी रिद्धिमा जी ने नवधा भक्ति की व्याख्या करते हुए प्रह्लाद चरित्र का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि हिरण्यकशिपु ने भगवान को शत्रु के रूप में देखा, जबकि भक्त प्रह्लाद ने उन्हें भगवान के रूप में स्वीकार किया। भगवान उसी रूप में प्रकट होते हैं, जिस रूप में भक्त उन्हें पुकारता है। कथा के दौरान भगवान नृसिंह अवतार की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भक्ति और भावनाओं से सराबोर हो गए।


Read Also : भाटपार रानी में मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय की बैठक संपन्न


विशिष्ट अतिथियों ने की कथा श्रवण

इस धार्मिक आयोजन में श्री अखिलेश यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) और युवा समाजसेवी अद्वैत मिश्रा ने कथा श्रवण किया। इस अवसर पर यजमान एवं आयोजकों ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।

स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी होगा

आयोजन समिति ने घोषणा की कि रविवार को बाबा इन्द्रमणि धाम पर एक विशाल स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

कथा में समिति के सदस्य सुनील दुबे, पुष्पेंद्र दुबे, दिवाकर दुबे, रघुवंश दुबे, अमरजीत, सुजीत, नित्य प्रकाश, साघूबाबा, गिरिराज, जनमेजय, रामानुज सहित हजारों माताएं, बहनें और भक्तगण उपस्थित रहे।

जनस्वराज हिंदी के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.