मनोरंजन

पीएम मोदी ने देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट, अभिनेता विक्रांत मैसी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में देखी। पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी फिल्म देखी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इस दौरान फिल्म की क्रू से प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनके पिता और कलाकार जितेंद्र, डायरेक्टर धीरज सरना, अभिनेता विक्रांत मैसी समेत कई और कलाकार मौजूद रहे।

पीएम के साथ फिल्म देख खुश हैं एक्टर विक्रांत

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने अनुभव साझा किए। अभिनेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखने का एक अलग ही अनुभव था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि एक अलग सी घबराहट और खुशी है। मैसी ने कहा कि यह उनके करिअर का सबसे बेहतरीन लम्हा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने का मौका मिला।

मेरे करिअर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव- राखी खन्ना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अभिनेत्री राशि खन्ना ने भी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कई बार देखी है, लेकिन आज का दिन बहुत खास था। पीएम मोदी के साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह मेरे करिअर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

पीएम मोदी ने पहले भी कर चुके है फिल्म की तारीफ

गौरतलब है कि पीएम मोदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ पहले भी कर चुके हैं। फिल्म की रिलीज के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक पर अपनी एक पोस्ट में कहा था कि‘यह अच्छी बात है कि सच्चाई लोगों के सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। उन्होंने लिखा था कि एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।’

कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा में फिल्म टैक्स फ्री हो गई है। इस फिल्म को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी देख चुके हैं। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 के गोधरा कांड और गुजरात दंगों पर आधारित है। तब पीएम मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे।

PREM SHANKAR PANDEY

प्रेमशंकर पांडेय काे पत्रकारिता में 8 वर्षों का अनुभव है। इन्हें सभी क्षेत्र की खबरें लिखने का तरीका मालूम है।

Don't try, this is illigal.