Latest Newsराजनीति

Sidharthnagar: सांसद जगदंबिका पाल ने किया ‘नमो तर्जनी योग मुद्रा’ का लोकार्पण

Sidharthnagar: MP Jagdambika Pal inaugurated 'Namo Index Finger Yoga Mudra'

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर स्थित पचपेड़वा रोड पर शनिवार को नमो तर्जनी योग मुद्रा का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस योग प्रतिमा का उद्घाटन मुख्य अतिथि डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल  ने किया।

इस अवसर पर सांसद पाल ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन जीवनशैली और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “योग मुद्रा” स्वस्थ जीवन का संदेश देती है। आज विश्व के करोड़ों लोग योग से लाभान्वित हो रहे हैं, और भारत के प्रयासों से योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुका है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार द्वारा योग जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हर नगर पंचायत और महानगर में नमो तर्जनी योग मुद्रा स्थापित की जा रही है।


Read more: सिद्धार्थनगर: सांसद जगदंबिका पाल मृतक दंपति के परिजनों से मिले


कार्यक्रम को भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर पाठक, राजू शाही और नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष रितेश शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने योग के लाभ, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन में बढ़नी नगर पंचायत के सभासदों में निजाम मोहम्मद, निसार अहमद, सतीश शर्मा, मोहम्मद अकबर, मनोज यादव, राजीव सिंह, दीपमाला, दरख्शा, आसमा खातून, कृष्ण मोहन गुप्ता, सूरज अग्रहरि, ध्रुव चतुर्वेदी, दिलीप पांडे, मनोज गोयल, राजेश पाठक, अनिल अग्रहरी, अमित मौर्य, सतीश गुप्ता और प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

 

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.