Gorakhpur NewsLatest Newsमनोरंजन

Gorakhpur News : नंदिता दास की फ़िल्म ‘फ़िराक़’ की हुई स्क्रीनिंग

Gorakhpur News (अरुण राय) : गोरखपुर सिने फाइल्स द्वारा ‘शहीद भगतसिंह पुस्तकालय’ संस्कृति कुटीर जाफ़रा बाजार में नंदिता दास की फ़िल्म ‘फ़िराक़’ की स्क्रीनिंग किया गया। यह फिल्म सांप्रदायिकता पर आधारित है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रसेन ने फिल्म के बारे एक संक्षिप्त बात रखी और कहा कि सांप्रदायिकता एक आधुनिक परिघटना है।
‘फ़िराक़’ 2002 के गुजरात दंगों के बाद सामान्य लोगों की ज़िन्दगी पर नज़र डालती है, जिनमें से कुछ हिंसा के शिकार हुए थे, कुछ मूक दर्शक थे और कुछ उसमें शामिल रहे थे। एक-दूसरे से गुँथी-बुनी छह अलग-अलग कहानियों के ज़रिए यह दिखाती है कि उस पागलपन ने किस तरह लोगों की ज़िन्दगियों को हमेशा के लिए बदल डाला।


यह भी पढ़ें : Gorakhpur News : फ़ाइनेंस कंपनी के एजेंट को लूटने वाले गिरफ्तार


परिचर्चा में फ़िल्म के कलात्मक और तकनीकी पहलुओं और सीमाओं पर भी बात हुई। भारत सहित दुनियाभर में कट्टरपंथी और फ़ासिस्ट विचारधारा और संगठनों के उभार और इसके कारणों पर भी चर्चा की गयी। फ़िल्म शो में नाटककार राजाराम चौधरी, रवि प्रकाश, रूबी , अम्बरीश, आकाश, प्रीति, दीपक, मुकेश, विनय, रामू आदि लोग शामिल हुए।

हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुडने के लिए क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.