गोरखपुर: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सतीश चंद शुक्ला को मिलेगा SAARC International Pride Award 2025, 24 अगस्त को काठमांडू में होगा सम्मान
Gorakhpur: Senior journalist Dr. Satish Chand Shukla will receive the SAARC International Pride Award 2025, will be honored in Kathmandu on August 24
Kathmandu News, Gorakhpur Update –बरहलगंज (गोरखपुर) के प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ. सतीश चंद शुक्ला को उनकी दीर्घकालीन पत्रकारिता, साहित्यिक रचनाओं और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए SAARC International Pride Award 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 24 अगस्त 2025 को नेपाल की राजधानी काठमांडू के यलो पगोडा होटल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति और उप प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित
इस ऐतिहासिक आयोजन में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) परमानंद झा अध्यक्षता करेंगे, जबकि नेपाल के उप प्रधानमंत्री प्रकाश सिंह मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर डॉ. शुक्ला को यह सम्मान प्रदान करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर होगा आयोजन
यह आयोजन धरा धाम इंटरनेशनल, बुद्धिष्ठ वर्ल्ड पीस फाउंडेशन, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इसमें एशिया सहित कई देशों के प्रतिनिधि और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी।
डॉ. शुक्ला का योगदान
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सतीश चंद शुक्ला ने लंबे समय से अपने लेखन, पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक चेतना, सद्भावना और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने का कार्य किया है। उनकी रचनात्मकता और सकारात्मक दृष्टिकोण ने समाज में जनजागरण और प्रेरणा की एक नई दिशा दी है।
Read more: गोरखपुर: फसल अवशेष जलाना दंडनीय अपराध, किसानों को मिला जैविक खेती का संदेश
संस्थानों और गणमान्य लोगों ने दी शुभकामनाएँ
इस सम्मान की घोषणा के बाद विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने डॉ. शुक्ला को बधाई दी।
-
धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक एवं मानद कुलपति संत डॉ. सौरभ पाण्डेय
-
देवनागरी उत्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील दुबे
-
कार्यक्रम समन्वयक एवं CEO (धरा धाम इंटरनेशनल, बैंकॉक) डॉ. प्रेम प्रकाश पाण्डेय
-
बुद्धिष्ठ वर्ल्ड पीस फाउंडेशन नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु लामा ध्याछो रिनपोछे
-
मानवता अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. अभिषेक कुमार
-
क्वीन ऑफ एशिया डॉ. पूजा निगम
-
एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निदेशक डॉ. नारायण यादव
-
इंडियन नेशनल जर्नलिस्ट कोऑर्डिनेट कमेटी के चेयरमैन सरदार दिलावर सिंह
सभी ने डॉ. शुक्ला को शुभकामनाएं देते हुए इसे भारतीय पत्रकारिता और समाजसेवा के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।