Latest Newsक्राइमबिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार: आरजेडी नेता एक करोड़ की हिरोइन के साथ गिरफ्तार

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले से राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंभू गुप्ता को पुलिस ने एक करोड़ की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उनके साथ दो अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक बांका और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।


यह भी पढ़ें : Breaking News: भाजपाई यूट्युबर मनीष कश्यप को पीएमसीएच के डाक्टरों ने धो दिया


यह कार्रवाई कोटवा थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने की, जिसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ जितेश पांडे ने किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि शंभू गुप्ता एक बड़े अफीम तस्करी रैकेट का सरगना है, जो नेपाल से भारी मात्रा में अफीम लाकर बिहार और उत्तर प्रदेश में इसकी सप्लाई करता था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और कोटवा थाना क्षेत्र में शंभू गुप्ता को 4.074 किलोग्राम अफीम के साथ धर दबोचा। उसके पास से 55,000 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, शंभू गुप्ता के खिलाफ पहले से ही मोतीहारी के छतौनी थाना और झारखंड के जमशेदपुर में हत्या, अपहरण और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामलों में तीन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इस तस्करी रैकेट की जांचकर यह पता लगाना चाह रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है और अफीम की यह खेप किन-किन स्थानों पर पहुंचाई जानी थी. पुलिस उनकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है कि आखिर 1 करोड़ का अफीम को किन को किन को डिलीवर करना था कौन-कौन लोग इस रैकेट में शामिल हैं?

जनस्वराज हिन्दी के व्हाट्सएप्प चैनल को जॉइन करने के लिए क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaQgHyfIt5s2hEWgPc0F

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.