Latest Newsअंतरराष्ट्रीय खबर

Joe Biden News: जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, बोन मेटास्टेसिस की भी पुष्टि

News Desk Janswaraj hindi: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को गंभीर प्रकार के प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई है। मेडिकल जांच के बाद सामने आया कि उनका कैंसर अब हड्डियों (बोन) तक फैल चुका है, जिसे मेडिकल भाषा में बोन मेटास्टेसिस कहा जाता है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने 16 मई 2025 को इस खबर की पुष्टि की। बाइडेन को हाल ही में मूत्र संबंधी दिक्कतों के कारण जांच के लिए ले जाया गया था, जिसके बाद बायोप्सी रिपोर्ट में Gleason Score 9 (Grade Group 5) पाया गया, जो कि कैंसर के सबसे गंभीर स्तरों में से एक माना जाता है।


Read Also: 3 लाख सब्सक्राइबर वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार


हालांकि, राहत की बात यह है कि बाइडेन का कैंसर अभी भी हार्मोन-सेंसिटिव है, जिससे उन्हें हार्मोन थैरेपी और रेडिएशन जैसे इलाज विकल्प मिल सकते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे मामलों में सर्जरी का विकल्प कम होता है, लेकिन इलाज संभव है, जिससे जीवन की गुणवत्ता और समय दोनों को बेहतर किया जा सकता है।

बाइडेन की बीमारी की खबर के बाद देश और दुनिया से उनके लिए शुभकामनाएं आने लगी हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बाइडेन और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जताई। वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, “जो बाइडेन एक फाइटर हैं और वह इस चुनौती का डटकर सामना करेंगे।”

यह खबर ऐसे समय में आई है जब बाइडेन (Joe Biden) ने अपने उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए “कैंसर मूनशॉट” अभियान को हाल ही में दोबारा सक्रिय किया था। इस मिशन का उद्देश्य है अगले 25 वर्षों में कैंसर से होने वाली मौतों को 50% तक कम करना और कैंसर से जूझ रहे लोगों को बेहतर देखभाल उपलब्ध कराना।

जनस्वराज हिन्दी के व्हाट्सएप्प चैनल को जॉइन करने के लिए क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaQgHyfIt5s2hEWgPc0F

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.